संयुक्त मोर्चा ने किया कार्यपालक सहायक के हड़ताल का समर्थन

★ मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री से कार्यपालक सहायकों की मांगें पूरा करने की मांग किया ।
★समान काम समान वेतन और 60 वर्ष की सेवावधि हमारा कानूनी हक ।
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट (पटना)— बिहार राज्य अनुबंध-मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोर्चा और महासंघ (गोप गुट) ने बिहार के कार्यपालक सहायकों द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 2401 के आधार पर मानदेय का निर्धारण करने व परीक्षा पास करने के शर्त पर मामूली मानदेय वृद्धि सम्बन्धी शाषी परिषद के निर्णय को अविलम्ब वापस लेने की मुख्य मांग पर आज से आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल का पुरजोर समर्थन किया है ।अनुबन्ध मानदेय सन्युक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक सह रामबली प्रसाद, ऐक्टू राज्य सचिव सह मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष रणविजय कुमार, महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचन्द सिन्हा ने आज एक सन्युक्त विज्ञप्ति जारी कर कार्यपालक सहायकों के हड़ताल का समर्थन किया है ।
दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री सह सामान्य प्रशासन विभाग के विभागीय मंत्री श्री नीतीश कुमार से कार्यपालक सहायकों की न्याययोचित मांगों को पूरा करने तथा शाषी परिषद के निर्णय को अविलम्ब निरस्त करने की मांग किया है ।दोनो नेताओं ने कहा कि कार्यपालक सहायको सहित सभी संविदा मानदेय कर्मियों को समान काम के लिए समान वेतन और 60 वर्ष की सेवावधि कानूनी हक है जिसे सरकार को हर हाल में देना होगा।