अमर बलिदानियों को नमन करने उमड़ा जन सैलाब

देश में भाईचारा कायम करना श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का है मकसद : मुकेश
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट— श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना “भाईचारा कमिटी”के बैनर तले शुक्रवार को अमर बलिदानी वीर भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव को सादर नमन करने सहरसा की धरती पर जन सैलाब उमड़ पड़ा ।संगठन के द्वारा आहूत इस विशाल रैली में कई सामाजिक संगठन, विभिन्य राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता,डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकील, शिक्षक, व्यवसायी और बुद्धिजीवी शामिल हुए।
खुली जीप,सजे हुए रथ,दोपहिया और चारपहिया के साथ–साथ लोगों का पैदल कारवां इस रैली को सुर्खाब के पर लगा रहे थे ।यही नहीं बैंड–बाजे और डीजे पर स्थानीय गायकों के द्वारा गाये जा रहे शहीदी और देशभक्ति गीत इस कार्यक्रम को और विराट बना रहा था ।दिन के 12 बजे यह रैली स्थानीय स्टेडियम से निकली जो शहीद चौक पर जाकर रुकी ।वहां तीनों अमर बलिदानियों की तस्वीर पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया ।
यह रैली श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ‘”भाईचारा कमिटी”के बिहार–झारखण्ड के मुख्य संगठन प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ ।इस खास मौके पर मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि आज शहीदों की शहादत पर हमसभी इसलिए इकट्ठा हुए थे कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के माध्यम से देश को यह संदेश दें कि हम सभी वर्ग,जाति,पंथ,सम्प्रदाय और धर्म की हर दीवार गिराकर,इंसानियत से लबरेज समाज बनाएंगे ।श्री सिंह ने आगे कहा कि सहरसा की यह ऐतिहासिक रैली इस बात की गवाही दे रहा है कि हम नेताओं और सभी धर्म के धर्मगुरुओं की दुकान बहुत जल्द बन्द कराएंगे ।देश में विष बोने वाले किसी तत्व को हम सर उठाने नहीं देंगे ।इस कार्यक्रम में संगठन के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष राजवीर सिंह,पतरघट प्रखंड अध्यक्ष पम्पल सिंह,महिषी प्रखंड अध्यक्ष रतन सिंह,सोनवर्षा राज प्रखंड अध्यक्ष गुंजन सिंह,नवहट्टा प्रखंड अध्यक्ष अमित निकुम्भ इस रैली में जत्थे के साथ शामिल हुए ।
डॉक्टर समाज से डॉक्टर अजय कुमार सिंह,डॉक्टर विजय शंकर,डॉक्टर प्रभाकर सिंह, डॉक्टर शीलेन्द्र कुमार,डॉक्टर मनोज झा,डॉक्टर विजय कुमार,डॉक्टर रंजेश सिंह,डॉक्टर अनिमेष सिंह सहित कई अन्य डॉक्टर शामिल थे ।डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि मिल्लत और भाईचारे का यह कार्यक्रम बेहद यादगार रहेगा ।शहीदों के लिए ऐसे कार्यक्रमों की अनवरत जरूरत है ।फेंड्स ऑफ आनद के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह बबलू ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक था जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हुए ।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना को साजिश के तहत एक दशक से ज्यादा से जेल में बन्द क्रांतिवीर पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए राज्य और देश स्तर पर आन्दोलन करना चाहिए ।आजाद हिंद विकास मोर्चा के अध्यक्ष प्रणव मिश्रा ने कहा कि उन्होनें अपने जीवन में ऐसी विशाल रैली पहली बार देखी ।लोगों का उमड़ा हुजूम यह उद्द्घोष कर रहा था कि श्री मुकेश कुमार सिंह को एक समाजसेवी के रूप में जनता का बेहद प्यार मिल रहा है ।
कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के युवा मीर रिजवान, मोहम्मद जावेद चाँद,मुहम्मद टुन्ना,मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित दर्जनों युवा शामिल हुए,जो कार्यक्रम के औचित्य को बड़ा बना रहे थे ।मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि कौमी एकता का यह महान और विराट रैला था ।इस कार्यक्रम में शिरकत कर के वे खुद को गौरवान्वित समझ रहे हैं ।सभी ने महान शहीदों को सादर नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रौशन झा,रितेश हन्नी वर्मा,राजा श्रीवास्तव,मौसम यादव,अमित यदुवंशी, शशि यादव,आलोक यादव,संकेत सिंह,निर्देश सिंह, आदेश सिंह,गौतम झा,नवीन कुमार,मनोज यादव, नवीन यादव,नीरज यादव,दीपक यादव, आशुतोष झा,शंकर कुमार यादव,बंटी सिंह की अहम भूमिका रही ।
जहां तक संगठन का सवाल है तो,कार्यक्रम को अतिविशिष्ट बनाने में संगठन के जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह,अमित सिंह किनवार,चन्दन सिंह,सत्यम सिंह चौहान,सोन सिंह भदौरिया,चुन्नू भदौरिया,राघव सिंह,सिक्कू सिंह, अभिषेक सिंह,राहुल सिंह,कुणाल वीरू,आयुष गौतम,संजीव सिंह,सोनम सिंह,बंटी सिंह,प्रिंस सिंह,मनमोहन सिंह का खास योगदान रहा ।