कोशीसहरसा

बढते अपराध पर वैश्य समाज करेगा आंदोलन

*जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का किया जाएगा पुतला दहन।

* वैश्य समाज अपने समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार व अपराध के खिलाफ जोरदार ढंग से चरणबद्ध अंदोलन करने का काम करेगी।

राजा कुमार की रिपोर्ट:- सहरसा शहर सहित पुरे जिला मे वैश्य समाज के लोगों पर बढ रहे आपराधिक वारदात के विरोध मे आज वैश्य समाज सहरसा के प्रमुख साथियों की बैठक मीर टोला स्थित आरा मिल मे वैश्य समाज सहरसा के जिला संयोजक मोहन साह के अध्यक्षता व संचालन प्रवक्ता राजीव रंजन साह के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में शामिल सभी वैश्य समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के निष्क्रियता के खिलाफ जोरदार ढंग से अंदोलन करने का निर्णय लिया।

मोहन साह जिला संयोजक वैश्य समाज सहरसा राजीव रंजन साह प्रवक्ता-वैश्य समाज सहरसा इस में बढ रहे आपराधिक वरदात की घटना पर रोष प्रकट करते हुए अंदोलन की रूपरेखा तय किया। वैश्य समाज के जिला संयोजक मोहन साह व व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि बरियाही के सन्नी गुप्ता, गांधी पथ के टीपू तुलस्यान, मीर टोला के कृष्ण कुमार भगत, सोनबरसा कचहरी थाने के कांड संख्या 19/18 सहित अन्य कई घटना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के निष्क्रियता के कारण वैश्य समाज के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।अब वैश्य समाज अपने समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार व अपराध के खिलाफ जोरदार ढंग से चरणबद्ध अंदोलन करने का काम करेगी। जिसके प्रथम चरण में जिलापदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन, द्वित्तीय चरण में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का पुतला दहन, तृतीय चरण मे जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के साथ चतुर्थ चरण में अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध मे सहरसा बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।इस बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने जिला प्रशासन के क्रियाकलापों के साथ- साथ वैश्य समाज के प्रति राजनैतिक दलों के असहयोग रवैये पर भी रोष जाहिर किया गया।बैठक में वैश्य समाज के सह संयोजक देवेन्द्र कुमार देव, जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह, व्यापार संघ के उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी , वार्ड पार्षद संतोष मुगेंरी, पूर्व पार्षद घनश्याम चौधरी, सुबोध साह, कामेश साह, पार्षद प्रतिनिधि संजय साह, बजरंग गुप्ता, शशि सोनी, शशि पौदार, कृष्ण मोहन चौधरी, नवीन ठाकुर, विजय गुप्ता, रंजीत पौदार, शिशुपाल गुप्ता, रामनरेश साह, मुन्ना भगत, संजय साह, कैलाश साह, राजकिशोर गुप्ता, सुरेश साह, , सुनील सूर्या, पंकज भगत,दिलीप साह , अजय पौदार, वालेश्वर भगत, राजकुमार भगत, कुश मोदी, रंजीत चौधरी, शक्ति गुप्ता, संतोष कुमार लड्डु, रूपेश कुमार,उमेश साह , अरूण साह , केदार साह आदि मैजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close