देश की खबरें
कुलभूषण ‘जाधव’ को हर हाल में न्याय दिलाने कोशिश करेंगे : राजनाथ
SAHARSA TIMES NEWS—- (नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (वार्ता) गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में आज कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव निर्दोष हैं और पाकिस्तान सैन्य अदालत का उन्हें जासूस बताकर फांसी देने का फैसला गलत है इसलिए अपने नागरिक को न्याय दिलाने के लिए सरकार जरूरी कदम उठाएगी।
लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होने से पहले पूरे सदन द्वारा श्री जाधव को फांसी देने के पाकिस्तानी सैनिक अदालत के फैसले की एक स्वर में कड़ी निंदा किए जाने के बाद श्री सिंह ने कहा वह सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हैं।
उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी जरूरी होगा, सरकार हर कदम उठाएगी और सुनिश्चित करेगी कि श्री जाधव के साथ न्याय हो।