Uncategorized

कोशी तटबंध अंदर के लोग नदी पर पूल बनने से आजाद अनुभव कर रहे है — गुंजेश्वर साह

सहरसा /[ महिषी विधानसभा क्षेत्र से  [अमन राज  /कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट ; बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के घोषित प्रत्याशियों ने अपने अपने विधान  सभा से नामांकरण कर क्षेत्र की जनता के बिच  चुनावी दौरा व जनसम्पर्क अभियान को तेज कर दिया है। सहरसा जिले के सभी चार विधान सभा के सहरसा ,सिमरी वख्तियारपुर ,महिषी , व सोनवर्षा सुरक्षित सीट  सभी सीटों से विभिन्न दलों के एवं निर्दलीय उम्मीदवार अपना अपना भाग आजमा रहे हैं ओर मतदाताओं के बीच अपने अपने चुनाव चिन्ह एवं क्रमांक पर बटन दवा कर जिताने की मांग कर रहे हैं  क्षेत्र ;जनता की आशाओं पर खड़ा उतरने का वादा कर  रहे हैं जनता भी  कम नहीं पूर्व के सारे वादे  कार्यों का लेखा जोखा पर सवाल करती नजर आरही है महिषी विधान  सभा क्षेत्र से  जे डी यु प्रत्याशी गुंजेश्वर साह व राजद  के गौतम कृष्ण के  अलावा अन्य उम्मीदवार भी इस क्षेत्र से मैदान में हैं जे डी यु प्रत्याशी गुंजेश्वर साह इस क्षेत्र से पूर्व विधायक रह चुके हैं इस वार फिर चुनावी मैदान में है क्षेत्र  की जनता इनके कामो से भली भांति रूबरू रही है

इनके समर्थकों एवं  ग्रामीणों मतदाताओं की माने7 तो वे बताते हैं की गुंजेश्वर साह वैसे तो वर्षों से समाजवादी एवं संघर्षील समाज के द्वे कुचलों कीएवं वंचितों की    अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे है ग्रामीणों का मत कुछ अलग है जनता के मुताबिक ये हमेशा से ही समाजिक सरोकार जन हिट में विकास के लिए आगे रहे है उन्हें उम्मीद है की इनकी जित से क्षेत्र का विकास होगा वहीं युवाओं के लिए रोजगार का सृजन भी यही कारण है की इस वार भी इनके चेहरे पर जीत की झलक व उम्मीद की किरण नजर आ रही है इस बात महिषी विधान सभा से जे डी यु प्रत्याशी गुंजेश्वर साह ने चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित बताते हुए कहा की  आजादी के बाद कोशी क्षेत्र  की जनता व तटवन्ध के अंदर के वसे लोगों को छह माह तक बढ़ की विभीषिका के कारण पशुवत जिंदगी बिताते थे /किसी नेकल्पना भी नहीं की थी की  नदी पुल   निर्माणभी  होगा  ोऔर हम सभी उसे एक दिन उपभोग में लेंगे उन्होंने कहा की हमारे जेहन में समाजिक सद्भाव व सौहार्द के साथ साथ क्षेत्र की विकास के लिए हमेशा से ही जनता की हर समस्याओं का समाधान ोऔर युवाओं को रोजगार का सृजन करने का रहा है उन्होंने कहा की हमे एकवार  महिषी  के विधायक जनता ने चुनाव जीता क्र बनाई थी जनता की हर दुःख पुल के बिना परिवर्तन नहीं देखा इसलिए मिथिलांचल जो दो भाग में बंटी थी जहां शादी तो बाद की बात संस्कृति दो बन गयी थी इसे सेतु की जरूरत थी तो माननीय मुख्य मंत्री नितीश कुमार से जनता के दुःख दर्द को देखकर अपने स्तर से बलुवाहा स्थित कोशी नदी में पुल निर्माण के लिए प्रेरित किया ोऔर घोषणा किया ोऔर अपने  समय में नदी पर पूल निर्माण भी हुवा कोशी की जनता की जिंदगी  में क्रान्ति आयी है हजारों लोगों को रोजगार की सृजन है  इसवार भी जितने के बादऐतिहासिक   विकास होगा पूल निर्माण से कोशी के अंदर के लोग आज आजाद अनुभव कर रहे हैं कोशी की विकास के लिए हमे एड़ी  छोटी एक करना पड़े  तो पीछे नहीं हटूंगा

Related Articles

Back to top button
Close