कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
कौन बन सकता है मंत्री——–
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —– आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बहुत ही अहम दिन रहा महागठबंधन टूटने के बाद आज बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना था जिसे जिसमे विजय हुए.
माना यह जा रहा है की बहुत जल्द ही नये दोस्त बीजेपी के साथ एक बार फिर मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। कयाश ये लगाया जा रहा है कि जदयू के खेमे से कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. मंत्री पद को लेकर जो संभावनाये बन रही है वो इस प्रकार है (इसे आप अंतिम निर्णय मत समझे)
बीजेपी दल से बनने वाले ऊँचे कद के नेताजी ….
- मंगल पांडेय
- नंद किशोर यादव…
- अवधेश मंडल
- प्रेम कुमार
- भागीरिथी देवी
- अरुण कुमार सिन्हा
- रजनीश कुमार
- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू
- नीरज सिंह बबलू (कोशी का एकलौता बीजेपी विधायक)
- संजीव चौरसिया
नीतीश के खेमे से कद्दावर मंत्री जो है वर्तमान में वही रहने का संकेत है.