कोशीबिहार की खबरेंसहरसा

जय श्रीराम जपते-जपते बन गये मंत्री….

चन्दन सिंह की रिपोर्ट ——-बिहार में सत्ता पलते ही कई विधायकों ने तरह तरह के बयानों से काफी शुर्खियाँ बटोरी. 28 जुलाई को सदन में बहुमत साबित होने के बाद बिहार विधानसभा परिसर में जय श्रीराम का नारा लगाने के कारण जदयू खेमे के विधायक फिरोज अहमद दो दिनों से काफी चर्चा में रहे.

फिरोज अहमद, विधायक

गौरतलब है कि आज NDA सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में पश्चिमी चंपारण के सिकटा से जदयू पार्टी के विधायक मोहम्मद फिरोज अहमद को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है. फिरोज इसबार NDA सरकार के मंत्रिमंडल में एकलौते मुस्लिम मंत्री बने है. खुर्शीद ने कहा है कि अगर जयश्री राम कहने से बिहार की दस करोड़ जनता का फायदा होता है तो मैं सुबह-शाम जयश्री राम कहूंगा। जदयू विधायक खुर्शीद ने विधानसभा पोर्टिकों में मीडिया के सामने जय श्रीराम के नारे लगाए।उन्होंने पत्रकारों को हाथ में बंधा रक्षासूत्र भी दिखाया। साथ ही कहा कि इस्लाम में नफरत की जगह नहीं है। इस्लाम की बुनियाद मोहब्बत है। मैं राम के साथ रहीम को भी पूजता हूं। मैं हिन्दुस्तान के सभी धर्मस्थलों पर मत्था टेकता हूं। आत्मा में खुदा बसते हैं। अगर श्रीराम कहने से बिहार की दस करोड़ जनता को फायदा होता है तो मैं सुबह शाम जयश्री कहता रहूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close