

आशीष कुमार सिंह की रिपोर्ट —– हल्की बारिश से शहर में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है. जलजमाव की समस्या जूझ शहरवासी को इस इस समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है. सूत्र के अनुसार जलनिकासी का कार्य शीघ्र प्रारंभ होनेवाला है। बिहार अर्वन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (वुडको) ने 51 करोड़ की निविदा के लिए पीआरडी को आवश्यक प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया है। जिसमें कोटेशन खरीदने, निविदा डालने, कार्य पूरा करने की तिथि आदि के संबंध में सूचनाएं प्रकाशित होगी। वुडको के परियोजना प्रबंधक आनंद किशोर ने बताया कि नगर विकास विभाग से 54 करोड़ का अनुमोदन मिलने के बाद वुडको निविदा की औपचारिक प्रक्रिया पूरा करने में लगा है। ताकि आगामी बरसात से पूर्व सहरसावासियों को एक हद तक निजात दिलाया जा सके। कहा कि इस डीपीआर के आधार पर प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा के पूर्वी और पश्चिमी भाग की जलनिकासी के लिए तत्काल इस राशि से दो मुख्य नाला बनाने की योजना है। इस क्रम में अन्य छोटी- छोटी नालियों के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारीनुसार सहरसा शहर की जलनिकासी पर लगभग पांच सौ करोड़ खर्च होगा।