चन्दन सिंह की रिपोर्ट ——
जलजमाव की गंभीर समस्या सहित कई मांगों को लेकर बनगांव में कई दिनों से अनशन राहुल कुमार झा के नेतृत्व की जारी थी जो आज जिले के वरीय पदाधिकारी के पहल पर समाप्त कर दी गई है. इस अनशन को राजनितिक पार्टी से लेकर सहरसा के समाजसेवी ने भी समर्थन दिया जिससे ये अनशन और चरम पर जा पहुंचा. सांसद से लेकर विधायकों का अनशनकारियों से मिलना जारी रहा. बनगाव जैसे बड़े गावं में जलजमाव की समस्या से लोगों को घर से निकलना दुर्लभ हो चूका है.
गौरतलब है की इस अनशन को तोडवाने का कोशिश तो काफी किया गया लेकिन गावं का युवा राहुल ने अपनी जान पर खेल कर इस अनशन को जारी रखा. पिछले 6 दिनों से चल रहा अनशन आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पहल समाप्त कर दी गई है.
राहुल झा की हट के आगे सभी पस्त हो गए. यह नया संदेश बनगाव पर राजनीति करने वाले उन कद्द्वरों को सावधान करने के लिए काफी की अब भाषण नही अब काम करिए तब ही यहाँ के दरवाजे पर दस्तक दिजिय. बताता दे की राहुल कुमार झा बनगावं गावं का सिर्फ और सिर्फ एक युवा क्रांतिकारी समाजसेवी के रूप में उभरता हुआ चेहरा है जिसका फिलवक्त कोई भी राजनीति पार्टी से सम्बन्ध नहीं है.