ट्रक और बस के आमने-सामने भिड़ंत में दो की मौत
ट्रक और बस के आमने-सामने भिड़ंत में दो की मौत
सहरसा टाइम्स : कोरोना संकट से जूझते बिहार में एक सड़क हादसे ने दर्द को और बढ़ा कर रख दिया है ।आज सुबह समस्तीपुर के उजियारपुर में प्रवासी मजदूरों से भरी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई । टक्कर इतनी भयानक थी की बस के परखच्चे उड़ गए और दोनों गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरीं । घटना में जहाँ एक प्रवासी मजदूर की मौत हुई है,वहीँ,बस चालक की मौत भी मौके पर ही हो गई ।घटना के बाद ट्रक का खलासी फरार हो गया । इस घटना में कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर है ।घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस और सदर अस्पताल से मेडिकल टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँच कर राहत व बचाव कार्य में जुट गई ।इसमें स्थानीय युवकों ने भी भरपूर सहयोग दिया । घटना में एक दर्जन से अधिक मजदूर जख्मी हो गए हैं जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है । सभी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मृतक प्रवासी मजदूर युवक की पहचान कटिहार जिला के बलिया बेलान थाना क्षेत्र के निवासी मो. माजिद (24 वर्ष) के रूप में हुई है । वहीं मृतक बस ड्राइवर भी कटिहार का ही रहने वाला बताया जा रहा है,उसकी पहचान की जा रही है । बस में सवार मजदूरों ने बताया कि 32 प्रवासी मजदूर, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बीती रात मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरे थे । जहाँ से वे सभी एक बस में सवार होकर कटिहार जा रहे थे कि रास्ते में यह घटना घट गई ।बस मुजफ्फरपुर से कटिहार क्वारंटाईन सेंटर और ट्रक बेगूसराय से समस्तीपुर की ओर जा रही थी ।स्थानीय लोगों का कहना है कि सामने से आ रही ट्रक ने,अनियंत्रित होकर बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप यह घटना घटी ।