सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —- सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पक्ष से डोली देवी, प्रकाश यादव, अवधेश यादव जबकि दूसरे पक्ष से हल्दीप यादव व नवीन कुमार उर्फ बबलू यादव शामिल है।
घटना के संबंध में एक पक्ष के घायल प्रकाश यादव ने बताया कि सोमवार को मैं अपने हिस्से की जमीन पर पिलर दे रहा था तभी पड़ोस के डब्लू यादव,बबलू यादव,हल्दीप यादव और आरती देवी ने अचानक से रॉड, फारस,लाठी से हमला कर हमलोगों को घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के घायलों ने कहा कि हमला पहले उन लोगों ने किया। सदर थाना पुलिस दोनों पक्ष के घायलों से फर्द बयान ले कर करवाई में जुट गयी है।