सोनबरसा से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट—– स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरहा पंचायत के रखोता गॉव में सोमवार की सुबह आचानक आई तेज आंधी व वर्षा के साथ ठनका गिरने से एक 15वर्ष के बालक की मोत हो गई ! वहीं एक 25वर्ष के युवक घायल हो गया ! जिनका ईलाज सोनवर्षा के निजी चिकित्सक के पास चल रहा है !
घटना की मिली जानकारी अनुसार रखोता गॉव निवासी ललन यादव का पुत्र केवल कुमार व जवाहर यादव का पुत्र दिलीप यादव अपने खेत में काम कर घर वापस आ रहा था ! की गॉव के शिव मंदिर के पास अचानक ठनका गिर गया!ओर केवल कुमार की वही मोत हो गई !
साथ ही घायल दिलीप यादव को ईलाज के लिए सोनवर्षा निजीचिकित्सक के पास लाया गया ! घटना की सुचना मिलते ही सोनवर्षा थाना पुलिस व राजस्व करमचारी शालिनंदर यादव द्वारा आवश्यक खानापुरतीस कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर असपताल सहरसा भेज दिया ! इस घटना से परिवार सहित पुरे गॉव में मातमी सा छा गया हैं !