सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—- दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला 12 साल का निशांत गुप्ता मानव तस्करों के हत्थे चढ़ गया था ।तस्कर उसे दिल्ली से लेकर सहरसा पहुँचे ।लेकिन बच्चे की किस्मत अच्छी थी कि कुछ युवकों ने उसे कारू-खिरहरी हॉल्ट पर देखा ।युवकों को शक हुआ,तो उन्होंने बच्चे से बात की ।उसके बाद युवकों ने मुकेश सिंह, पत्रकार से संपर्क किया । बच्चे के माता और पिता का पता चल चुका है । बच्चे के पिता दीपक गुप्ता और माँ रौशनी गुप्ता से बात की ।बच्चे के परिजन उसे लेने दिल्ली से आ रहे हैं । अभी बच्चे को सदर थाना के माध्यम से चाईल्ड लाईन में रखवा दिया है ।उसके खाने की हमने अच्छी व्यवस्था कर दी है ।ईश्वर का लाख-लाख शुक्रिया की आज हमें फिर सामाजिक धर्म निभाने का मौका मिला ।
Related Articles
चोर है कि मानता नहीं पुलिस है कि पहचानती नहीं
March 8, 2018
Check Also
Close -
मीडिया पर भड़के लालू प्रसाद….
June 14, 2017