कोशीबिहार की खबरेंसहरसा

गौरी शंकर सिंह के साथ इंसाफ हो, नहीं तो राज्य भर में होगा चक्का जाम : करणी सेना 

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट——-  मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके ओएसडी अनिल पांडेय से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा ।विगत दिनों बेगूसराय में एक पुलिस जवान गौरी शंकर सिंह की पिटाई पुलिस अधिकारियों ने बेहद निर्ममता से की,जिससे उनकी मौत हो गयी ।इस वाकये ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस अधिकारी अब जनता के सेवक नहीं बल्कि संविधान प्रदत गुंडे बन गए हैं ।

ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित है जिसमें इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की गयी है ।घटना में संलिप्त अधिकारियों को कठोर सजा मिले ।साथ ही मृतक के परिजन को बतौर मुआवजा 25 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी  की मांग की गई है ।ज्ञापन के माध्यम से सरकार से यह स्पष्ट मांग की गई है कि सरकार कानून और सीबीआई को तटस्थ रूप से काम करने दे जिससे दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और कभी कोई अधिकारी इस तरह का जघन्य अपराध नहीं कर सके ।अगर सरकार ने त्वरित गति से इस मामले में संज्ञान नहीं लिया तो सेना बिहार के हर जिले में चक्का जाम कर के उग्र आंदोलन कर के सरकार की चूल हिलाकर रख देगी ।इस प्रतिनिधिमंडल में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सहरसा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह,जिला महामंत्री अमित सिंह किनवार, जिला संयोजक सत्यम सिंह चौहान, जिला महासचिव सोना सिंह भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष चन्दन सिंह, जिला सचिव चुन्नू भदौरिया,जिला उपाध्यक्ष संगम सिंह राजपूत,नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह,नगर उपाध्यक्ष राहुल सिंह,पतरघट प्रखंड अध्यक्ष पम्पल सिंह,सत्यम सिंह मन्नू,विपुल सिंह आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close