दुष्कर्म का प्रयास आरोपी गया जेल
समस्तीपुर से लक्ष्मी प्रसाद/चन्दन कुमार की रिपोर्ट
रोसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने आरोपी वार्ड सदस्य शंभू राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि दुष्कर्म के प्रयास से संबंधित आवेदन महिला ने थाने को दी थी.जिसमें अपने पति के भाई के पुत्र शंभू राय को आरोपित किया.प्राथमिकी में कहा कि आरोपित ने विगत 15 अप्रैल की सुबह करीब 4:30 बजे शौच करने निकली महिला को जबरन पकड़कर मारपीट एवं दुष्कर्म का प्रयास किया.किसी तरह महिला ने वहां से जान बचाकर भागी।उसके के बाद घर आने पर भी आरोपित ने महिला के साथ मारपीट किया.तब महिला ने किसी तरह जान छुड़ाकर थाने पहुंचे.जहां आवेदन देकर इज्जत-आबरू की रक्षा की गुहार थानाध्यक्ष से लगायी.महिला ने कहा है कि आरोपित ने कई बार उसके साथ मारपीट किया है.साथ ही जान से मारने की धमकी भी दिया है.आरोपित के डर से वह अधिकतर मायके में ही रहने लगी.महिला ने कहा की ऐसे दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को कानून करी से करी सजा दे,ताकि फिर किसी के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने का हिम्मत ना हो।
थानाध्यक्ष मुनीर आलम ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए बीती रात आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.