विदेश की खबरें

पाक छोड़ना चाहता है दिवंगत कव्वाल अमजद साबरी का परिवार

सहरसा टाईम्स (पीटीआई-भाषा)

कराची, 10 ( भाषा) : पिछले साल तालिबानी आतंकवादियों द्वारा मारे गये पाकिस्तान के प्रसिद्ध सूफी कव्वाल अमजद साबरी का परिवार देश छोड़कर जाना चाहता है क्योंकि वे ‘‘असुरक्षित’’ महसूस करते हैं । साबरी के भाई अजमत ने कहा, ‘‘हम उपलब्ध कराई गई सुरक्षा के साथ सहज नहीं हैं और हमें लगता है कि हम पर नजर रखी जा रही है। इसलिए हम देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने ‘डान’ से कहा, ‘‘हम लंदन में बसने का प्रयास कर रहे हैं, वहां हमारा एक भाई है।’’ उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वीजा मिलता है तो परिवार ‘‘कल ही जाने को तैयार है।’’ इससे पहले एक टीवी चैनल से बात करते हुए अजमत ने कहा, ‘‘हम अब यहां असुरक्षित महसूस करते हैं, जबकि हम यहां पूरी जिंदगी यहां रखे और :कराची के: लियाकताबाद को बहुत प्यार करते हैं।’’ हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार को कोई धमकी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि साबरी :40: और उनके एक सहयोगी की कार पर पिछले साल 23 जून को तालिबानी आतंकवादियों ने गोलियां चलाई थीं जिसमें साबरी की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close