सामाजिक कार्यों में भी बढ़–चढ़कर लेते रहे हैं हिस्सा…
चन्दन सिंह की रिपोर्ट—-सहरसा :
जिले के मोनू कुमार झा पाटलिपुत्र युवा संसद में अभाविप का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत सिलेट गांव निवासी मोनू कोसी क्षेत्र से युवा संसद में शामिल होने वाले एकमात्र प्रतिनिधि हैं । हमेशा छात्रों की समस्या के समाधान के लिए सक्रिय रहने वाले मोनू इससे पूर्व भी भारतीय छात्र संसद,राज्य स्तरीय युवा उत्सव व बाल विज्ञान कांग्रेस में जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।
सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी मोनु ने शहर में अपनी अलग पहचान बनाई है ।
मोनू को मिली इस जिम्मेवारी पर भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रामनरेश सिंह,पूर्व विधायक संजीव कुमार झा,एमएलटी कालेज प्राचार्य डॉ के पी यादव, सर्व नारायण सिंह राम कुमार के प्राचार्य डॉ के एस ओझा,राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीसी खां, एनसीसी आफिसर चंद्रशेखर अधिकारी, भाजपा नेता विजय वसंत,डाॅ शिखा चौधरी,डाॅ विनय चौधरी, अभाविप के प्रो.कामाख्या नारायण सिंह,सुजीत सान्याल, मुरारी मंयक, अमरदीप झा, रौशन कुंवर,भवेश राज,सुप्रिया सिंहा,अधिवक्ता प्रजेश कुमार सिंह,सिनेट सदस्य प्रमोद यादव ने हर्ष व्यक्त किया है ।