
गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट ——– सोनवर्षा राज स्थानीय थाना क्षेत्र के लगमा पंचायत के कन्या प्राथमिक विधालय लगमा पट्टी के प्रधानाध्यापक के द्वारा एक महादलित महिला पर मारपीट का मामला प्रकाश में आया हैं ! मिली सुचना के आधार पर लगमा पट्टी गॉव निवासी महादलित महिला मंजु देवी (पति – ढोलन सादा ) ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई ! थाने में दिऐ गये आवेदन के अनुसार उक्त ने गॉव निवासी प्रधानाधयापक अंकज झा उर्फ रिकुं पर आरोप लगाते हुये कहा की में शाहपुर बाजार से अकेली घर जा रही थी।
कन्या प्राथमिक विद्यालय पुल के समीप में मोबाइल से बात कर रही थी जिसको लेकर उक्त प्रधानाध्यापक ने मुझे जाति सूचक अपशब्द कहने लगे मेरे द्वारा इसका विरोध करने पर मुझे गाली देने सहित मारपीट करते हुए मोबाइल छीन पानी में फेक दिया! वहीं शोर मचाने पर ग्रामीणों द्वारा मेरी रक्षा की गई ! उक्त मामले पर थाना अध्यक्ष ने बताया की आवेदन मिला है! कारवाई की जाऐगी !