Uncategorizedकोशीसहरसा

मुखिया से मिलनें पहुँचे पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद

सत्तर कटैया से राजा कुमार की रिपोर्ट——-प्रखंड के बिजलपुर पंचायत के मुखिया संजीब कुमार राय को शनिवार को तीन लोगों के  द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी। मुखिया के समर्थन में पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने मुखिया के घर पर पहुँच कर कहा कि आज जनप्रतिनिधि की सुरक्षा भगवान भरोसे है। सहरसा प्रशासन ने अपराधियों के मनोबल इतना बढ़ा दिया है कि अब अपराधी पुलिस पर ही हमला करना शुरू कर दिया। जहाँ इस तरह की व्यवस्था हो की पुलिस खुद डरी सहमी हो। वह जनप्रतिनिधियो की और जनता की कौन  सुधि लेने वाला है।

सहरसा पुलिस से में आग्रह करता हूँ की मुखिया को एवं उनके परिवार के सुरक्षा के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जाय। इस धमकी से पूरे परिवार के तमाम लोग भय में है। किसी समय इसकी हत्या हो सकती है समय रहते हुए प्रशासन चेते नहीं तो किसी तरह के अप्रिय घटना घटने पर सहरसा पुलिस कप्तान जिम्मेबार होंगे। मौके पर वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललल यादव, भरत राय, अखलेश राय, मिथलेश राय व अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close