कोशीमधेपुरा

मुरलीगंज में दिन दहारे अज्ञात अपराधियो ने लुट के क्रम में मारी गोली

मधेपुरा से रविकांत कुमार की रिपोर्ट — मुरलीगंज थाना के एन एच 107 पर स्टार ढाबा के नजदीक मुकेश कुमार भगत, पिता सैनी भगत दुर्गास्थान सिंघेस्वर निवासी को मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियो ने गोली मारी। प्राप्त जानकारी अनुसार सिंघेश्वर के चदरा व्यापारी मुकेश भगत भाड़े के मिनी ट्रक बी आर 11 जी ए 2677 से गुलाबबाग जा रहा था।

घटना के सम्बन्ध में ट्रक ड्राइवर पिंटू यादव सिंघेश्वर निवासी ने बताया कि हमलोग जैसे ही मुरलीगंज से स्टार ढाबा के नजदीक पहुंचे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियो ने गाड़ी को ओभरटेक कर रूकवाया, गाड़ी रुकी भी नहीं थी कि दो युवको ने दोनों तरफ से गेट पर चढ़ गया और सह चालक की सिट पर बैठे मुकेश को और मुझे गाली गलौज करते हुये , कहा रुपया कहाँ है, जल्दी लाओ,  मुकेश ने कहा की रुपया नही है मेरे पास,  इतने में अपराधी की नजर निचे रखे झोले पर पर गयी जिसे देखते ही झोले पर झपटा मारा । मुकेश के द्वारा विरोध करने पर तुरन्त अपराधी ने मुकेश की छाती में गोली मार दी और रूपये ले कर वापस मुरलीगंज की तरफ भागा।

ट्रक चालक पिंटू यादव ने गाड़ी घुमाकर मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया और ड्यूटी पर तैनात डॉ राजेश कुमार को गोली लगने की जानकारी दी । घटना की जानकारी मिलते ही मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने अस्पताल पहुँच कर मामले की तहकीकात में जुट गए. मुकेश की स्थिति को गंभीर बताते हुये डॉ राजेश कुमार ने बेहतर इलाज़ के लिए उसे सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। तबतक मुकेश के परिजन अस्पताल पहुँच कर मुकेश को बेहतर इलाज़ के लिए पूर्णिया ले गया।
इस घंटना के बारे में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक और चालक को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला जानकीनगर थाना क्षेत्राधिन का है घटना की जानकारी जानकीनगर थाना को दे दी गयी है । और अपराधी को पकड़ने में पुलिस जुट गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close