संदीप कुमार की रिपोर्ट— सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पंचायत अन्तर्गत भगवानपुर गांव में रविवार को रास्ता विवाद में हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों में एक पक्ष से अमरेश यादव,विनय यादव,अभय यादव,सीता देवी जबकि दूसरे पक्ष से शंकर सुतियार, विद्यानंद सुतियार, अरविंद सुतियार व सरिता देवी शामिल है।
घटना के सम्बंध में एक पक्ष के घायल ने बताया कि गांव के ही ललन यादव और शंकर सुतियार के बीच कुछ दिनों से रास्ता विवाद चल रहा था।
विवाद का निपटारा के लिए रविवार को पंचायत रखी गयी थी। बैठक के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पंचों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि मारपीट पहले उन लोगों ने शुरू किया।
थाना पुलिस दोनों पक्षों का ब्यान ले कर करवाई में जुट गयी है। वहीं मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से एक-एक घायल की हालत गंभीर बतायी जा रही है।