बिहार बोर्ड की बेशर्मी की हम खोल रहे हैं पोल
सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव सवालों के अंक देने में जमकर हुई है धांधली
आभार सिटी पोस्ट लाइव उत्तरी चंपारण : कहते हैं कि अल्लाह मेहरबान तो गदहा पहलवान ।अंतर स्नातक की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका के बिहार बोर्ड के द्वारा तीन बार मूल्यांकन के तमाम दावों की हवा निकल गयी है ।हम अंतर स्नातक साईंस के एक छात्र संदीप राज की बात कर रहे हैं जो एस.आर.ए.पी. कॉलेज बाड़ा चकिया से परीक्षा में शामिल हुआ था ।
इसका रॉल नम्बर 18040009 है ।इसके परीक्षाफल में बेहद संगीन गड़बड़ी है ।इसे R.B HINDI,ALTERNATIVE ENGLISH और ENGLISH के ऑब्जेक्टिव में जीरो अंक प्राप्त हुए हैं जबकि ENGLISH के थ्योरी में कुल अंक 50 हैं लेकिन इसका प्राप्तांक 68 है ।PHYSICS में थ्योरी के कुल अंक 35 हैं जबकि इसका प्राप्तांक 38 है ।यह कौन सी विधा से जांच की गई है,इसपर बोर्ड को संज्ञान लेना पड़ेगा ।आखिरकार कुल अंक से प्राप्तांक कैसे बढ़े ।आनंद किशोर और बिहार के शिक्षा मंत्री को इसका जबाब देना होगा ।हम बानगी के तौर पर एक कमी अभी अपने पाठकों को दिखा रहे हैं ।
संकेत सिंह