सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —- सहरसा नगर परिषद के 40 वार्डों में एक वार्ड से एक उम्मीदवार को निर्विरोध जीत का ताज मिला तो शेष 39 वार्डों में एक से एक उम्मीदवार ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया. आज सभी वार्डों का परिणाम सामने है. कही जीत का ख़ुशी तो कही हार की समीक्षा. वार्ड संख्या 22 में किसे कितना मत मिला वो नीचे दिया गया है —-
१. बीबी रेहाना खातून —- 743 (जीते)
2. संजना देवी —- 681
3. रंजना सिंह —- 575
४. सजिया केशर —- 289
५- पूजा देवी —- 72
गौरतलब है कि हमने कईबार नगर परिषद के वार्ड संख्यां 22 के तरफ आपको ध्यान आकर्षित करवाया था. कई वार्ड में विकास के नाम पर जो ढोल पिटा जा रहा था उसपर सहरसा टाईम्स ने उस सच्चाई से रु ब रु भी कराया था. इस वार्ड में कड़ी मुसकत के बाद नया चेहरा उभड़ कर सामने आया है जो की बीबी रेहाना खातून है. इस जीत पर सहरसा टाईम्स के ओर से नये वार्ड पार्षद को बहुत बहुत बधाई.