
चन्दन सिंह की रिपोर्ट— ऑल इंडिया मेडिकल एशोसिएशन सहरसा इकाई और ऑल इंडिया डेन्टल एशोसिएशन सहरसा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में साईकिल रैली निकाली गई ।M.C.I भंग करने के विरोध और N.M.C बिल पारित नहीं हो,इसको लेकर आज बिहार राज्य के सहरसा जिला मुख्यालय में सैकड़ों डॉक्टरों ने इस साईकिल रैली में भाग लिया ।
यह रैली स्थानीय शंकर चौक से डी.बी.रोड,थाना चौक और वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए IMA के जमीन तक गयी,जहां IMA का प्रस्तावित भवन का निर्माण होना है ।इस रैली में IMA सचिव डॉ० शिलेन्द्र कुमार,डॉ० अजय कुमार सिंह,डॉ० गोपाल शरण सिंह,डॉ० आई० डी० सिंह, डॉ० राकेश कुमार,डॉ० रजनी रंजन और डॉ० ए० के० चौधरी,डॉक्टर ओमप्रकाश,डॉक्टर गणेश कुमार, डॉक्टर एस.के.अनुज सहित सैकड़ों डॉक्टरों ने शिरकत किया ।