सहरसा टाईम्स ::: बिहार में कोरोना से हालात दिनों दिन विस्फोटक होता जा रहा है. कुछ दिनों से हालत यह है कि मरीजों की संख्या लगातार बड़ी संख्या में इजाफा होता जा रहा है.
गौरतलब है कि केन्द्र और राज्य सरकार का सबसे महत्वपूर्ण गरीबों के लिए खाद्यान्न योजना जिसे जन वितरण प्रणाली की दुकानों के सहयोग से गरीब और बेसहारे लोगों तक पंहुचाया जाता है है. सरकार ने अब गरीबों तक इस योजना को शत प्रतिशत पंहुचाने के लिय ई पॉश मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण करवाना प्रारम्भ किया. जिसमें इ पॉश मशीन पर लाभुकों अंगूठा लगाना अनिवार्य है. इस कोरोना महामारी में अधिकांश सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक मशीन का संचालन बंद कर दिया गया है परन्तु आज भी इस हालात में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अधिकांश लाभुकों का अंगूठा पकड़ कर ई पॉश मशीन पर लगाया जाता है तब लाभुक को अनाज मिल पता है जो कोरोना जैसे छुआछुत महामारी के लिए सबसे खतरनाक है.
सहरसा फेयर प्राईस डीलर एसोसियशन संघ के अधिकारी संतोष सिंह ‘सोनू’ का कहना है की – जिस तरह से बिहार में कोरोना विस्फोट हो रहा है और कई जिलों में तो हमारे साथी ने कोरोना से अपनी जान गवा दी है. मै आपके माध्यम से जिला प्रशासन और सरकार को बताना चाहते है कि ई पॉश मशीन पर लाभुकों का लगने वाला अंगूठा को इस कोरोना महामारी तक विक्रेताओं के अंगूठा से ई पॉश मशीन का संचालन करवाते हुए खाद्यान्न का वितरण हो ताकि मेरा और मेरे परिवार का जान बच सके. साथ ही उन्होंने ने कहा हमारा जन वितरण विक्रेता जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. उसका कारण है सरकार का व्यवहार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ अनुकल नहीं है जैसा सरकारी कर्मी के साथ है, जबकी सभी विक्रेता सरकार के ही आदेश का अक्षरश: पालन करते हुए अपने काम को अंजाम तक पहुंचाते है. हमारे लिए विडम्वना है की हमे कोई दूसरा रोजगार नहीं जिससे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें हम सभी विवस है इस महामारी में भी इ पॉश मशीन को संचालित करने के लिए जंहा कोरोना वाइरल का खतरा सबसे अधिक है.
जाहिर तौर पर सरकार कोरोना महामारी से आवाम को बचने के लिय तमाम प्रयास कर रही है परन्तु कई दिनों से बिहार में कोरोना महामारी से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित भी हो रहे है. जन वितरण प्रणली विक्रेताओं के हित को देखते हुय जिला प्रसाशन और सरकार को अविलम्ब कोई वैकल्पि व्यवस्था करनी चाहिय अन्यथा वर्तमान समय में ई पॉश मशीन से बड़ी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है.