SAHARSA TIMES BIG NEWS ——-
जदयू ने अपने नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव पर बड़ी कार्रवाई. पार्टी की ओर से राज्यसभा सदस्यता को खत्म करने का पत्र राज्यसभा अध्यक्ष को सौंपा गया. शरद यादव पर यह बड़ी कार्रवाई पार्टी की खिलाफत करने के लिए की गई है। जदयू की ओर से शरद की जगह आर.सी.पी.सिंह को राज्यसभा पद का नेता चुने गए. जदयू की ओर से आरसीपीसिंह राज्यसभा के सदस्य होंगे। अंदर खाने की बात है अगर शरद यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें पार्टी से निलंबित भी किया जा सकता है।