
अपराधियों की गोली से घटना स्थल पर ही हुई मौत …….
सोनबरसा राज से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट —–
स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवरसा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहपुर शिव मंदिर के समीप बैखौप हथियार बंद अपराधियों ने एक बाईक सवार को मारी गोली ।घटनास्थल पर हुई वाकई सवार कि हुई मौत। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहा गांव निवासी तारकेश्वर सिंह का पुत्र अमित रंजन बताया जा रहा है। जो LG कंपनी मे इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।
घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक अपने डिस्कवर बाईक बी आर 19 एफ 8881 नम्बर की गाड़ी से सोनवरसा राज से सहरसा जा रहा था कि बैखौप अपराधीयो ने गाड़ी रोक कर मारी गोली जो उसके गर्दन पर जा लगी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनवरसा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। लेकिन ग्रामीणो घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा किया लेकिन थाना अध्यक्ष मो0 ईजहार आलम घटनास्थल पर घंटो नही पहुंचे।