कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
सदस्यों ने स्पीकर पर फेंके कागज, रंजीत रंजन सहित 5 कांग्रेसी सांसद निलंबित

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —-
आज संसद के मॉनसून सत्र के छठे दिन शून्यकाल के दौरान सदन की कार्रवाई बाधित करने का प्रयास करने वाले छह सांसदों को पांच बैठकों के लिए लोकसभा से निलंबित करते हुए लोकसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा की — ‘गौरव गोगोई और के.सुरेश समेत कई सदस्यों ने कागज फेंके। कामकाज में व्यवधान डालने के लिए 6 सदस्यों को नियम 374 (ए) के तहत सदन की पांच बैठकों से निलंबित किया जाता है।
निलंबित सांसदों में – अधीर रंजन चौधरी, रंजीत रंजन, एम के राधवन, सुष्मिता देव का नाम बताते हुए कहा कि इन सबने जानबूझ सदन की कार्रवाई में बाधा डाली। स्पीकर ने आगे कहा की सदन के काम में रुकावट डालने और अशोभनीय आचरण के लिए कांग्रेस के छह सदस्य का निलंबन पांच बैठकों तक जारी रहेगा।