कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
लालू प्रसाद का शुगर अनियंत्रित
SAHARSA TIMES (सन्दर्भ प्रभात खबर) चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद के शुगर को नियंत्रित करने के लिए तीन वक्त इंसुलिन दिया जा रहा है. लालू का अब सुबह में इंसुलिन का डोज 40, दोपहर का डोज 6 व शाम का डोज 16 तय कर दिया गया है.
पहले लालू प्रसाद को दो वक्त यानी सुबह व शाम को इंसुलिन दिया जाता था, लेकिन इसके बावजूद भी उनका शुगर नियंत्रित नहीं हुआ. बुधवार को भी लालू प्रसाद का शुगर बढ़ा पाया गया. इधर, मंगलवार को उनकी कई आवश्यक जांच की गयी. ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.