सहरसा मंडल कारा की स्थिति तनाव पूर्व

* कारा प्रशासन के खिलाफ करीब 550 बंदियों ने खोला मोर्चा, उतरे प्रतिकार पर ….
* विभिन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा उतर …
* वरीय अधिकारी से जांच की मांग….
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट— बिहार के सहरसा मंडल कारा की स्थिति तनावपूर्ण । कैदी रघुनी शर्मा के पुत्र के निधन पर अंत्येष्ठि और श्राद्धकर्म में पैरोल नहीं दिये जाने, 11 माह से बंदियों के पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किये जाने,बंदियों को मिलनेवाले परिहार नहीं दिए जाने, बगैर वैकल्पिक व्यवस्था और पूर्व सूचना के इमाम पर रोक लगाने, घटिया खाद्य आपूर्ति और राशन में कटौती के खिलाफ मंडल कारा सहरसा के लगभग 550 बन्दी, पूर्व सांसद आनंद मोहन के नेतृत्व में उतरे शांतिमय प्रतिकार पर ।
काम-काज,राशन-पानी और कोर्ट पेशी का किया बहिष्कार ।मुख्यमंत्री के नाम भेजे आवेदन में बंदियों ने सहरसा व्यवहार न्यायालय के माननीय जिला और सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी और पूर्णिया केंद्रीय कारा अधीक्षक से पूरे मामले की जाँच की गुहार लगाई है ।