कोशीबिहार की खबरेंसहरसा

महिषी प्रखंड में लोकतांत्रिक जनता दल का विस्तार

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट– लोकतांत्रिक जनता दल का कार्यकर्ताओं की बैठक महिषी के बलुआहा चौक के शिक्षक संघ सभागार में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उदय चंद्र साह के अध्यक्षता में की गई।

बैठक में उपस्थित पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ता ने सुझाव दिया की महिषी बड़ा प्रखंड है इसलिए यहाँ दो अध्यक्षों का चुनाव किया जाय।तदोपरांत सर्व सम्मति से महिषी उत्तरी भाग के लिए आरापट्टी निवासी श्रीकांत साह एवं महिषी दक्षिणी भाग के लिए महपुरा निवासी रविन्द्र खिरहर को लोकतांत्रिक जनता दल का अध्यक्ष चुन लिए गए। युवा लोकतांत्रिक जनता दल के युवा प्रखंड अध्यक्ष के लिए शिवनारायण चौपाल एवं महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के लिए झाड़ा निवासी विकाऊ सादा का चुनाव किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने कहा की 2019 में आम चुनाव है और भाजपा-RSS के लोग अभी से देश को कट्टरवादीता की ओर ले जा रही मंदिर मस्जिद के नाम पर।यह चुनाव कट्टरवाद और उदारवाद के बीच करना चहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के सवा सौ करोड़  जनता को सब्जबाग दिखाकर हर बरस दो करोड़ युवाओं को रोजगार, हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपया,किसानों को डेढ़ गुणा MSP पर देने के बादे का क्या हुआ।सहरसा सुखार क्षेत्र धोषित हुआ फसल क्षति अनुदान के लिए किसानों को LPC/रशीद/वंशवृक्ष के नाम पर परेशान कर रही है ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा की देश के प्रधानमंत्री अपने आप को देश का चौकीदार बताते हैं लेकिन इसने तो नोटबंदी और बिना सैचे समझे जी एस टी लागु कर देश को लुटने और लुटवाने का काम किए।हमारे चौकीदार तो नीरव मोदी, मेहुल चौकसी,विजय माल्या,अडाणी, अम्बानी खजाना देकर देश को लुटवाने का काम किए,देश का सारा रूपया लेकर भाग गया। प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद ने संबोधित करते हुए कहा की लोजद सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएगी । उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में सांसद शरद यादव हमेशा शोषित पीड़ित दलित महादलित पिछड़ों को समाज के मुख्यधारा में शामिल करने एवं उन्हें विकास और पहचान दिलाने का काम किया है । उनकी अगुवाई में दल सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है । उन्होंने कहा की सहरसा जिला हमेशा से समाजवादियों की धरती रही है । यहां से निकला संदेश ना केवल जिला और राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर दवे कुचले की आवाज बनी है । पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए जन जन के बीच जाने की आवश्यकता है । केंद्र और राज्य की सत्ता पर बैठे राजग नेता एवं नरेंद्र मोदी के हवा हवाई घोषणाएं को जनता के बीच बेनकाब करना है । बैठक को संबोधित करते हुए युवा जिलाध्यक्ष धिरेंद्र यादव ने कहा की देश में लोकतंत्र खतरे में है देश का कोई संवैधानिक संस्था स्वत्रंत नहीं है जिसका उदाहरण है की सुप्रीम कोर्ट के चार माननीय न्यायाधीश ने इस बात से प्रेसवार्ता कर देश को अगाह कर चुके हैं। सुसासन के सरकार में अपराध चरम पर है और सरकार के उप मुख्यमंत्री अपराधी से अपराध नहीं करने का विनती कर रहे हैं।सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। बैठक को संबोधित करते हुए अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उदय चंद्र साह ने कहा की नीतीश कुमार जात पात की राजनीति कर दलित में महादलित पिछड़ा में अतिपिछड़ा कर लोगों को ठग कर सिर्फ वोट लेने का काम किए महादलित को कुछ भी नहीं मिला महादलित इस बार चुनाव में डबल ईंजिन की सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ट नेता मानवेन्द्र ठाकुर उर्फ खोखा महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल सादा, कहरा प्रखंड अध्यक्ष शुभंकर शर्मा, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन मंडल,
सुरेन्द्र साह,शुशील पासवान, अजय कुमार, अभिषेक कुमार सिंह,अजित कुमार, अरूण कुमार साह,जगदीश सास,रामलखन राम,रामोतार राम,विन्देश्वरी साह,चन्द्र किशोर सादा, झालेंद्र यादव,मनोज यादव सहित सैकडों कार्यकर्ता
आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close