
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट —— — गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की सफलता को लेकर जनप्रतिनिधि व आम लोग झाड़ू लेकर सड़क पर उतर गए। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बिरगाँव में स्वक्षता अभियान को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिली. स्वच्छता अभियान को शुरुआत करते हुए विरगाँव पंचायत के मुखिया सह भाजपा नेता शिवेन्द्र कुमार(ज़िशु) और प्रखंड प्रमुख बैजनाथ कुमार बिमल ने किया.
सफाई अभियान के साथ ही बिरगाँव के पंचायत भवन पर गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी जी को पुष्प अर्पित करते हुये मुखिया ज़िशु सिंह ने लोगों को पंचायत में हो रहे चौमुखी विकास से ग्रामीणों को रु ब रु करवाया और ग्रामीणों के समस्यों को हल करने का भरोसा दिया. इस कार्यक्रम में कुमार विमल, सरपंच सत्यनारायण राय, शम्भु पासवान, नागेन्द्र पासवान, मुनिंद्र झा, जयनंदन राय, कृष्ण मोहन पासवान, नागेन्द्र पासवान, प्रमोद साह, ज़हीर, एवं आँगनवाड़ी सेविका , सहायिका के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे.