
गजेंद्र कुमार की रिपोर्ट———
जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मैना गांव में एक पिकअप गाड़ी का हॉर्न बजाने से गाय भड़क गयी. इस पर पशुपालक ने ड्राइवर के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर उसकी आंख फोड़ दी. साथ ही ड्राइवर की जेब में रखे 10 हजार रुपये भी छीन लिये. गंभीर हालत में ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने स्थानीय पीएचसी में भरती कराया जहां डॉक्टरों ने सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. भागलपुर जिले के गोपालपुर थाने के बोचाही गांव निवासी गणेश मंडल गुरुवार देर शाम पिकअप गाड़ी चलाते हुए सहरसा से अपने घर लौट रहा था. इस क्रम में मैना गांव के निकट सामने से आ रही गाय को देख हॉर्न बजाना शुरू किया, जिस पर गाय भड़क गयी औऱ गाय के भड़कते ही मवेशीपालक पड़डिया पंचायत स्थित मैना गांव निवासी रामदुलार यादव ने चालक के पास पहुंच कर लाठी की नोंक से आंखों पर वार कर आंख फोड़ दी. थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि चालक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. चालक के फर्द बयान आते ही मामला दर्ज किया जायेगा.