सहरसा
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
निशा ठाकुर की रिपोर्ट ==== सदर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के निकट शुक्रवार की सुबह टूटी सड़क के कारण ट्रैक्टर को जोरदार झटका लगने से ट्रैक्टर पर बैठे हैं स्थानीय गोबर गड्ढा निवासी एवं रजिस्ट्री कार्यालय गेट के निकट चाय दुकान चला रहे ट्रेक्टर सवार सड़क पर गिर गया। जब तक ड्राइवर गाड़ी को रोकता तब तक ट्रैक्टर का पिछला चक्का उसके सर पर से निकल गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं । जिनका भरण-पोषण करने वाले प्रभु ही थे । मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।दुर्घटना की जानकारी देते मृतक के भाई शंभू यादव ने बताया कि उनके भाई प्रभु यादव गोबर गड्ढा स्थित अपने घर से शुक्रवार को चाय दुकान खोलने निकले थे। आधे रास्ते में उन्हें अपने ही गांव के अनिल यादव का ट्रैक्टर जो सहरसा की ओर जा रहा था मिला। उन्हें अपने ट्रैक्टर पर बैठा लिया। जैसे ही ट्रैक्टर पुलिस लाइन के निकट पहुंचा वैसे ही सड़क पर के गड्ढे से ट्रैक्टर को जोरदार झटका लगा। जिससे ड्राइवर सीट के बगल में बैठे प्रभु यादव ट्रैक्टर से नीचे सड़क पर गिर गया । जब तक अमित ट्रैक्टर को रोकता । तब तक ट्रेक्टर का पिछला चक्का प्रभु के सर पर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । ड्राइवर अमित ट्रैक्टर को छोड़कर भागने में सफल रहा ।
सूचना मिलने पर सदर थाना के एसआई अरविंद मिश्रा गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां से मृतक के शव को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।