कोशीसहरसा

अपराधियों के बन्दुक से दहलता सहरसा, एक की हत्या

संकेत सिंह की रिपोर्ट —- दिन दहाड़े अपराधियों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुई सदर थाना के कोसी चौक पर सत्यम कुमार सिंह उर्फ़ मन्नू सिंह नाम के युवक जो गौतम नगर निवासी है पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाकर मौत के घाट उतार दिया। लहू से लथपथ मन्नू को स्थानीय लोग जबतक उसे सूर्या अस्पताल ले गए, तबतक उसकी मौत हो गयी। घटना के 45 मिनट तक सूर्या अस्पताल एक भी अदना पुलिस वाला नहीं पहुंचा।

मृतक के भाई गोलू जो घटना के समय मौजूद था, ने पांच अपराधियों की पहचान की है। एसपी राकेश कुमार ने कहा कि वे 24 घंटे के अंदर सभी अपराधियों को वे धर दबोचेंगे। उन्होनें चार टीम गठित कर दी है। राकेश कुमार एक अच्छे अधिकारी हैं, वे अपराधियों को पकड़ तो लेंगे लेकिन इससे मन्नू वापिस लौटकर नहीं आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close