हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा हम (से0) की अहम बैठक

सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—-
जिला परिषद प्रागंण में आज हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा हम (से0) का जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हम के राम रतन ऋषि देव जिला अध्यक्ष सहरसा एवं मंच संचालन युवा प्रदेश महासचिव राजन आनंद ने किया ।बैठक में कुछ अहम बाते पर चर्चा हुई जिस में संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के विचारों को जनजन तक पहुँचाने पर मुहर लगी। साथ ही जिला कमिटी और प्रखण्ड कमिटी का भी गठन किया गया। जिला युवा संयोजक के रूप में कुणाल गौरव एवं नगर अध्यक्ष के रूप में मनोहर कुमार उर्फ मनन सिंह , जिला महासचिव सोनू सिंह और ऋषव सिंह का नाम ज़िला सचिव ने मनोनीत किया गया ।प्रखण्ड नवहट्टा मे प्रखंड के रूप मे नोसाद आलम महिषी के प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में महेन्द्र सादा ,सलखुआ प्रखण्ड के शंकर सादा, सत्तर कटैया के मन्नू कुमार सिंह , सोनवर्षा शभु कुमार सिंह, कहरा अनिल कुमार महतो को संगठन के मजबूती बढ़ाने के लिए मनोनीत किया गया ।आगे की बैठक 7 मई को जिला परिषद प्रागण में रखा गया गया है । डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के जयंती कृष्ण मेमोरियल हॉल में 25-04-2017 को होगा जिनमें हम (से0)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की अध्यक्षता मे होगी जिस मे जिला से अधिक से अधिक लोगो को चल कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया इस बैठक मे निम्नलिखित लोग उपस्थीत थे शिव शंकर सादा,बिट्टू सिंह,आलोक झा ,पप्पू यादव,कुन्दन झा,हरी लाल भगत ,नंदन पासवान आदि मौजूद थे ।