
सोनबरसा से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट —–  प्रखंड कार्यालय  परिसर में गुरुवार को विभिन्न पंचायतो के कबीर अंतेष्ठि की राशि लाभुको के बीच वितरित की गई!  जिसमें देहद पंचायत मे 35 लाभुको, सोहा पंचायत के  27 और बिराटपुर पंचायत के  28 लाभुको के बीच तीन – तीन हजार प्रति लाभुक  को वितरित की गई.
मौके पर सोहा मुखिया मिलन पासवान, देहद पंचायत के मुखिया तुम सिंह के पति, पंचायत सचिव -प्रदीप मंडल, वार्ड सदस्य महेश्वर सादा, सुरेश सादा, अरहुलिया देवी, सबिया देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
 
 



