
सहरसा से अमित कुमार अमर की रिपोर्ट —-
सहरसा महिला थाना कांड संख्या 29/17 का फरार मुख्य आरोपी अमानुल्लाह उर्फ अंजू को स्थानीय बंगाली बाजार ढाला के नजदीक लोगो ने पकड़ जम कर की धुनाई । आज सन्ध्या को आरोपी अंजू को लोगों ने बंगाली बाजार रेलवे ढाला के समीप देख उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने की बात करने लगा ।मौके देख जब आरोपी अंजू भागने की कोशिश करने लगा तो जुटी भीड़ ने जम कर उसकी पिटाई कर दी आरोपी व लोगों के बीच झड़प हो गयी। बाद में वहीं खड़ी यातायात पुलिस के सिपाही प्रमोद कुमार ने लोगो की सहायता से आरोपी को सदर थाना को सौंप दिया।
मालूम हो कि सहरसा बस्ती निवासी सजदा खातून ने 2 माह पूर्व अपने देवर , सास, व ससुर पर गर्भ में पल रहे 6माह के शिशु की हत्या का आरोप लगाया था। कांड का मुख्य आरोपी अंजू तब से फरार था। सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड से सजदा खातून के भाई और भांजा ने उसे देख देखते ही दोनों के बीच झड़प शुरू हो गयी। महिला थाना के एस आई ललित मंडल ने त्वरित करवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व उक्त कांड के एक अन्य आरोपी मो मोजिम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।