
स्वच्छता को लेकर शुरू किया अभियान
साथी हाथ बढ़ाना
चन्दन सिंह की रिपोर्ट—–
सहरसा : आज रविवार को आजाद युवा विचार मंच के बैनर तले युवाओं ने बनगाँव के देवना में बाबा बानेश्वर मंदिर के प्रांगण से अपने स्वच्छता सह पर्यवरणीय जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की ।मंच के युवाओं ने ब्लिचिंग,फिनाईल एवं अन्य किटनाशक सामानों के साथ मंदिर प्रांगण सहित आस–पास के पुरे परिक्षेत्र सफाई की और कीटनाशकों का छिड़काव किया ।इस कार्य में अन्य ग्रामीण युवाओं ने भी अपना भरपूर सहयोग किया ।
मंच के अध्यक्ष आनंद झा एवं सचिव प्रणव मिश्रा ने आए हुए सभी श्रधालुओं से सफाई अभियान पे विशेष बल देने की बात की ।इस अभियान में समीर पाठक,सुदीप सुमन,सुभाष गांधी,शैलेश कुमार झा,रोशन कुमार,शिवल कुमार,पंकज झा ,बिट्टू कुमार,संतोष कुमार अंशु जी,मंटू कुमार ,लल्लू झा सहित युवाओं का जत्था मौजूद था । निसंदेह यह एक बेहतरीन परम्परा का आगाज है जिसमें ना तो अर्धविराम लगना चाहिए और ना ही किसी तरह का विराम लगना चाहिए ।