14 वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद..
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट—
बिहार के पूर्व राज्यपाल श्री रामनाथ कोविंद को भारत के 14वे नये राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया है।उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को शिकस्त दी। कोविंद को कुल 7,02,044 वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 3,67,314 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने कोविंद की जीत की औपचारिक घोषणा की। कोविंद आज सुबह शुरू हुई मतगणना में पहले दौर से ही बढ़त बनाये हुए थे। कोविंद के पक्ष में विपक्षी दलों की ओर से क्रॉस वोटिंग भी हुई है। बहुमत हासिल करते ही कोविंद के घर बधाई देने के लिए नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया।
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा के आधिकारिक निवास पर कोविंद अभी अस्थायी रूप से रह रहे हैं। जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोविंद को बधाई देने के लिए पहुंचे।
उधर, कोविंद के निर्वाचन का ऐलान होते ही उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित उनके पैतृक आवास के अलावे सभी राज्यों में जश्न मनाया जा रहा है।