सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट— सोनबरसा राज के चेंज फ़ॉर श्योर स्थित कार्यालय में आज कार्यकर्ताओं ने अटल जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अटल बिहारी बाजपेयी को याद किया ।
इस मौकों पर चेंज फ़ॉर श्योर के अध्यक्ष तपेश प्रसाद जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जन जन के नेता थे और हमेशा दिलों में रहेंगे । हम क्रिसमस के दिन येशु को याद करें न करें लेकिन हमारे बीच के असली संता को हम कैसे भूल सकते हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन देशवासियों के सेवा में लगा दिया । मौके पर मनीष कुमार, आनंद वर्मा, शुभम भारती, सुनील कुमार भानु, टिंकू ठाकुर, अमित विश्वास, मदन झा, रमेश चौधरी, नवल सिंह, रोहित सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।