कोशीबिहार की खबरें

16 वर्षीय टिक टॉक स्टार ने किया ख़ुदकुशी

सहरसा टाइम्स : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के गम से अभी परिवार और उनके फैंस उभरे भी नहीं थे कि एक बार फिर से ऐसी एक दुखद खबर ने सोशल मीडिया यूजर्स को गमगीन कर दिया. पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित अपने घर में 16 वर्षीय टिक टॉक स्टार सिया कक्क्ड़ ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि लड़की के लघु वीडियो मंच पर 10 लाख से ज्यादा फोलोअर हैं और इंस्टाग्राम पर 1.35 लाख फोलोअर हैं।

पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार को घटना के बारे में सूचना मिली थी। उनके पिता को वह सुबह नौ बजे फंदे से लटकी दिखी थी। बाद में पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मुर्दा घर में भेजा गया है। आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है । जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Close