
राजा कुमार की रिपोर्ट—- सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग के मुख्तार मठ के निकट गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।परिजनों को सूचना मिलते ही बच्चे के शव के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। बताया जाता है कि पंचगछिया नाई टोला निवासी विजय महतो के पुत्र प्रदुम कुमार उम्र 6 वर्ष ट्रैक्टर के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों मुआवजे की मांग कर रहे थे, कई घंटों तक मुख्य मार्ग जाम रखा।
मौके पर जाम की सूचना मिलने पर बिहरा थानाध्यक्ष सुमन कुमार,बीडीओ पवन कुमार ठाकुर,सीईओ शशि कुमार ने जामस्थल पर पहुंच कर आपदा राशि राहत कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।