कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
बेटा ने अपने अवैध सम्बन्ध के कारण कर दी पिता की हत्या
राजा की रिपोर्ट — सहरसा सदर थाना क्षेत्र के नया बजार वार्ड नंबर 5 मैं पुत्र ने ही पिता को मार डाला. जिससे कपूरी दास की मौके पर ही मौत हो गई. वही इस घटना के बाबत परिजन रीता देवी ने कहा कि बिहारी दास का अवेध संबंध किसी महिला के साथ चल रहा था, जिसको लेकर उनके पिता कपूरी दास काफी परेशान दिख रहे थे. कई बार गांव वालों के माध्यम से पंचायत कर बिहारी दास को समझाया गया लेकिन फिर भी वह नहीं समझे. जिस कारण पुत्र बिहारी दास ने अपने पिता कपूरी दास की हत्या कर दी
हालांकि इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पुलिस पहुंचकर आरोपी बिहारी दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मृतक की लाश को सहरसा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है. इस घटना से परिवार में काफी कोहराम मचा हुआ है।
सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि परिवारिक मामला को लेकर हत्या की गई है. हत्या करने वाले आरोपी बिहारी दास को हिरासत में ले लिया गया है। अनुसंधान के बाद पूरा मामला किया है इस बात कि जानकारी सामने आ जायगा.