बिहार पुलिस में कांस्टेबल जीडी के लिय 9900 पद पर आवेदन

चन्दन सिंह रोजगार अपडेट —– बिहार में सरकार बदलते है लगता है युवाओं के लिए नौकड़ी का पिटारा खुल गया है. विगत वर्षो में केन्द्र से लेकर राज्य सरकार के तहत कोई भी बहाली पूर्णरूपेण सतीत्व में नहीं आया है. इस वर्ष बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटर स्तरीय परीक्षा भी ली गई लेकिन सरकार की विफलता के कारण प्रश्नपत्र लिक हो गया और परीक्षा को रद्द कर दी गई.
गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही बिहार पुलिस में कांस्टेबल जीडी के लिय 9900 पद के लिए इंटर पास अभ्यर्थियों से आवेदन माँगा गया है. जिसकी विवरणी इस तस्वीर में दी गई है —
आवेदन की पूर्ण जानकारी आप सम्बंधित विभाग के वेव साईट से भी ले सकते है.
आन लाइन आवेदन के लिय इस लिंक पर क्लिक करें—— https://exam1.apply-gov.in/
आवेदन की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें — http://csbc.bih.nic.in/Advt/Advt-01-2017-29-07-2017.pdf