
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट — मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय पड़वा नवटोल के द्वारा छात्र-छात्राओ का दल परिभ्रमण पर रवाना हुए. परिभ्रमण दल को पड़वा नवटोल के मुखिया पंकज कुमार उर्फ पप्पू मंडल एवं प्रधानाचार्य नंदकिशोर यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की दर्शन योजना से बच्चों में किसी भी स्थल/वस्तु को नजदीक से जानने एवं देखने की इक्छा जागृत होती है. जिससे उनका मानशिक एवं बौद्धिक विकाश होता है. प्रधानाचार्य ने वताया की बच्चों को कोशी बैराज, कोशी महासेतु, विष्णु मंदिर , सिंघेषर स्थान का दर्शन करवाया जायेगा. इस मौके पर विद्यालय के सभी टीचर मौजूद थे