
पिन्टू भगत की रिपोर्ट ——- जीतापुर –मधेपुरा –पूर्णिया एन.एच. -107 को सोमबार दस बजे से भतखोरा बाज़ार पर कई जगह पर हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने जाम कर दिया. जाम तकरीवन 8 घंटे तक रहा. विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर आने की मांग पर अडिग थे.
क्या है घटना — मुरलीगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जीतापुर पंचायत के रामसिंह टोला वार्ड न० 2 निवासी सेवानिवृत शिक्षक 65 वर्षीय नागेश्वर यादव को गुरुवार की देर शाम गांव के ही लोगों ने मात्र सात धुर जमीन के लिए गोली मार दी थी. भेरोपट्टी हाल्ट से पश्चिम रेलवे ढाला के पास गोली पीठ में लगी थी. जख्मी हालत में परिजनों ने उसे मधेपुरा ले गए वहाँ से रेफर होने के बाद सहरसा के सूर्या क्लिनिक में इलाज़ हुआ. पुन: वहाँ से पटना रेफर किया गया. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. लाश का पोस्टमार्टम पटना में ही किया गया. मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों एवं परिजनों को मिली तो आक्रोश में मधेपुरा पूर्णिया एन एच 107 को साढ़े दस बजे से जाम कर दिया.
मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने जाम को समाप्त करवाने का प्रयास किया मगर ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी की घटनास्थल पर आने की बात पर अड़े रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी करने लगे. ग्रामीणों ने कहा की गांव के ही नामजद अपराधी खुलेआम घूम रहा है और धमकी भी दे रहा है की जो मेरे खिलाफ आवाज उठाएगा उसका हश्र मास्टर के तरह ही होगा प्रशासन की विफलता से आज तक अपराधी बहार ही घूम रहा है.