
बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. जिस वजह से मौसम में काफी बदलाव आ रहा है. पूरे बिहार में प्रतिदिन रुक-रुक कर हल्की-हल्की बारिश हो रही है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि मौसम की वर्तमान गतिविधि और संख्यात्मक मौसम मॉडल के आंकलन के अनुसार राज्य में भारी वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है.
वज्रपात की संभावना
बिहार के सभी जिलों और खासकर के उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों में 24 घंटे के बाद अगले 72 घंटे के दौरान भारी बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. इसके कारण जान-माल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है.