कोशीसहरसा

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) की कोरोना से मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले में कोरोना संक्रमण से शनिवार को पटना एम्स में इलाज के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) सुनील कुमार तिवारी की मौत हो गई। अधिकारी के मौत पर शिक्षा विभाग ने गहरा दुख जताया है। साथ ही अपने शोक संदेश में कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा विभाग ममार्हत और स्व. तिवारी के परिजनों के साथ खड़ा है। 

विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, माध्यमिक निदेशक गिरिवर दयाल सिंह, बिहार शिक्षा सेवा संघ के अध्यक्ष विनोदानंद झा, सचिव अमित कुमार सहित विभागीय अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 

Related Articles

Back to top button
Close