जीतापुर से पिंटू भगत की रिपोर्ट —– खबर का असर हुआ जिलाधिकारी मो० सोहेल ने धुरगाव के वार्ड नौ में पहुँच मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हो रहे नाला निर्माण की जाँच की और वार्ड सदस्य को एवं जे.ई. को आदेश दिया की नाला को तोड़वा कर फिर से निर्माण करवाया जाय और सभी जगह जाँच का आदेश दिया और कहा अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी. बी.डी.ओ. अजीत कुमार को कहा पुरे पंचायत की जाँच कर कारवाई करे. मालूम हो की पिछले दिनों ही खबर छपी थी सदर प्रखंड के कई पंचायत जैसे धुरगाव, मुरहो, महेस्वा, मदनपुर, तुलसिवारी राजपुर पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत गली नाली योजना में हो रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है की कही भी अच्छा कम नहीं हो रहा है सब जगह घटिया किस्म का उजला बालू, तीन नंबर की ईंट, डुप्लिकेट सीमेंट का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है. विभाग की मिलीभगत से ही कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है की पी.ओ. और जे.ई. एवं रोजगार सेवक का जल्द से जल्द इस प्रखंड से ट्रांसफर किया जाय|
जानकारी अनुसार रविवार को ग्रामीणों ने कहा धुरगाव पंचायत के वार्ड नौ में सात निश्चय के तहद हो रहे नाला निर्माण कार्य में काफी अनियमितता की जा रही है तीन नंबर की ईंट ,उजला बालू ,डुप्लिकेट सीमेंट से वार्ड सदस्य निर्माण करवा रहे है. मुखिया शम्भू साह की मिलीभगत से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है नाला का जो निर्माण किया जा रहा है अभी हाथ लगाने से ही टूट जाता है. इसकी गुणबत्ता कैसे अच्छी रहेगी विभाग कमीशन ले के चुपचाप कुम्भकरण की नींद सोया रहता है मुखिया भी पहले ही कमीशन ले लेता है पूरा पंचायत में सड़क एवं नाला का निर्माण जो हुआ है सबसे घटिया किस्म का हुआ है पूर्व मुखिया सरवन ऋषिदेव ,जिलापरिषद उपाध्यक्ष रघुनन्दन दास ,चंद्रकिशोर यादव,बबलू कुमार ने कहा इस पंचायत इतना घटिया निर्माण कार्य किसी दूसरे पंचायत में नहीं हुआ है न विभाग की देखरेख हुई न मुखिया देखे सब अपनी मनमर्जी से घटिया निर्माण कर सरकार के धन को लूट लिया ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड से आये कर्मी ने वार्ड सदस्य शालिग्राम ऋषिदेव को कई दिशा निर्देश दिए और कहा अगर लोकल बालू से निर्माण करेंगे तो आपका एम बी रुक जायेगा|